हमारा उद्देश्य

  1.  राष्ट्रभाषा लागू करने के लिए प्रयास करना, हिंदी सप्ताह मनाना एवं हिंदी के विकास के लिए कार्य करना
  2. समाज को सूचना अधिकारों से अवगत करना एवं सूचना आयोग में शिकायतें दर्ज करना
  3.  विकलांगों की सेवा एवं पुनर्वास कार्य एवं विकलांगों की शिक्षा की व्यवस्था करना
  4. समाज कल्याण में वित्त अपराधों की जानकारी फैलाना  एवं केंद्रीय राजस्व बदने लिए कार्य करना
  5. राजस्व बदने, शेयर धारकों के हितों की रक्षा करने के लिए सेबी ( केंद्रीय प्रतिभूति बोर्ड ), आर.बी.आई. (भारतीय रिजर्व बैंक ), डी.सी.. ( कम्पनी मामलों का विभाग ), सी.एल.बी. (कम्पनी ला बोर्ड ) की दिशा निर्देश को लागू करवाने के लिए प्रयत्न करना
  6.  सरकारी एवं निजी, विदेशी बैंकों में क्रेडिट कार्ड कम्पनियों में व्याप्त अनियमितताओं को करने का प्रयास करना
  7. वित्त संस्थानों में अनियममित ब्याज दरों पर रोक  लगाने एवं  विकलांगों, पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्गों, किसानों, ग्रामीण इलाकों को अधिक ऋण उपलब्ध करवाने का प्रयत्न करना
  8. विदेशी ( आडिट ), अंकेक्षण  कम्पनियों की गतिविधियों  पर सर्कार का ध्यान आकर्षित करना
  9. भारत सर्कार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों के साथ राजस्व भागीदार, निजी कंपनियों की राजस्व सम्बन्धी अनियमिताओं को रोकने के लिए प्रयत्न करना
  10. विदेशी कम्पनियों द्वारा भारतीय कम्पनियों से वसूल की जाने वाली रोयल्टी फीस एवं फ्रेंचाईस फीस का अध्ययन करना